Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: डॉ. सुधीर सिंह को युवा सोच रत्न पुरस्कार द्वारा किया गया सम्मानित

संवाददाता: मनीष गुप्ता

युवा सोच आर्मी व युवा सोच भारत रिसर्च एसोसिएशन एक अगस्त को युवा सोच दिवस के अवसर पर युवा सोच रत्न पुरस्कार का आयोजन कर किया जिसमें पूरे भारत वर्ष से 1200 हस्तियों का नामिनेशन किया गया था। जूरी मैंबर्स द्वारा दिए गए वोटों के आधार पर अट्ठाईस राज्यों के 101 अवार्डियों का चयन किया गया है। संस्थापक रोहित कुमार जोगी ने बताया की कोविड 19 को देखते हुए कार्यक्रम वर्चुअल जूम पर दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक रखा गया जिसमें देश की जानी मानी हस्ती अतिथि के तौर पर उपस्थित हो रही है मुख्य अतिथि आईआरएस अमनप्रीत ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स, विशेष अतिथि- मेजर जनरल पीके सहगल विशेषज्ञ, होनली अतिथि- कर्नल अशोक तारा वीर चक्र, विशिष्ट अतिथि- डॉ तनवीर जॉइंट हेड एमिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा, प्रोफेसर राजीव चौधरी डीन स्टूडेंट वेलफेयर पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय, अतिथि डॉ तिलक तनवर ऑथर गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड, प्रदीप खैर टेड स्पीकर ,
मुख्य सहयोग कर्ता- डॉ गौरव शर्मा एजुकेशन सोसाइटी सोनीपत, हरियाणा योगेश कुमार सचिव ने कहा भारत युवाओं का देश है, किसी भी देश की रीढ़ उस देश का युवा होता है। जिस राष्ट्र के पास जितना अधिक युवा धन,युवा सोच हो वो राष्ट्र उतना ही अधिक विचारवान और सम्रद्ध होगा। राष्ट्र की समग्र जिम्मेदारी हमारे युवाओं के कंधों पर है। युवा सोच आर्मी व युवा सोच भारत रिसर्च एसोसिएशन सहयोगी संस्था जी सील एजुकेशनल सोसाइटी की मानवीय पहल के तहत नेकी की राह युवा सोच रत्न पुरस्कार 2021 – राष्ट्र के युवाओं के कौशल को मजबूत करने के लिए एक पहल की घोषणा करते हुए बहुत गर्व महसूस कर रही है। हमारे देश के युवाओं के लिए वस्तुतः एक नई पहचान और स्वयं के प्रेणादायक कार्यों को देश, समाज तक पहुँचा कर सम्मान प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर है, जो समाज या राष्ट्र के कल्याण के लिए लगन से सेवा कर रहे है उनसे अनेक और भी प्रेरणा ले, और राष्ट्र की समृद्वि में भागीदार बने, इसमे स्वयंसेवक, स्कूल पास आउट /कॉलेज के छात्रों / पेशेवर युवाओं के लिए अपने मानवता वादी कार्यो और समाज के लिए उत्कृष्ट कार्यो के लिए स्वयं की एक पहचान का शानदार अवसर है दिया गया है इस अवसर पर संचालन अभिषेक राय, जॉइंट सेक्रेटरी साधना भारद्वाज, समन्वयक हिमांशु भारद्वाज, गरिमा संस्थापक , लावण्या सदस्य आदि उपस्थित रहे

 

मेरठ न्यूज: डॉ. सुधीर सिंह को युवा सोच रत्न पुरस्कार द्वारा किया गया सम्मानितऔर डॉ.सुधीर सिंह को भी युवा सोच रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, डॉ. सुधीर सिंह एमबीबीएस एक लेखक, एक संपादक, एक सह-लेखक के रूप में 120+ से अधिक संकलन पुस्तकें में लेखन कार्य किया है। मल्टीपल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर- इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, अमेरिका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, महाराष्ट्र बुक ऑफ रिकॉर्ड्स दो बार, ओएमजी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स थ्री टाइम्स, वर्ल्डवाइड टॉप बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, अमेजिंग बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, आठ टाइम्स वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने भागीदारी प्रमाण पत्र, अतिरिक्त चिकित्सा सलाहकार आईटीएमयूटी ब्राजील, जीटीएल देश निदेशक, 1000+ एकाधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, 4500+ प्रमाणपत्र अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी, सम्मेलन, वेबिनोर्स इत्यादि हासिल किए हैं। डॉक्टरेट, मानद प्रोफेसर, यूवाईजी कंट्री डायरेक्टर, जीडीवाईएलआई ग्लोबल सेक्रेटरी और जीडीवाईएलआई इंडिया प्रेसिडेंट, डब्ल्यूसीईए रीजनल कंट्री डायरेक्टर, श्रद्धा ट्रस्ट के चेयरमैन, गोल एक्विजिशन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर, केजीएन ह्यूमैनिटी सोशल सर्विसेज फाउंडेशन के सीईओ / डायरेक्टर, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रयास – सबसे मोटी किताब विश्व में एक प्रायोजन समिति के सदस्य, जूरी सदस्य के रूप में भारत के सबसे प्रतिष्ठित ऑनर पिलर ऑफ़ इंडिया पुरस्कार 2021के सदस्य हैं। एक संपादक आगामी बुक द ऑरेटर्स बुक्स इन प्राइड ऑफ इंडिया, हार्टबीट्स ऑफ इमोशन, फॉरएवर इनफिनिटी ऑफ लव आदि और एक सह-संपादक थिकेस्ट बुक इन द वर्ल्ड आगामी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक हैं।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स