Meerut News: Meeting with public representatives by District Magistrate and SSP
संवाददाता: मनीष गुप्ता
आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू होने लगी है। यूपी में आचार संहिता लागू कर दी गई है। इसी के चलते आज जिलाधिकारी मेरठ एवं एसएसपी मेरठ द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करके आचार संहिता के प्रावधानों से अवगत कराया गया। व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों को बताया गया कि जिले में जिस प्रकार आचार संहिता लागू की गई है। उसके नियम अनुसार किसी भी प्रकार के जुलूस, जन सभा, मोर्चा व मीटिंग में बिना अनुमति के शामिल नहीं होना है।
किसी भी प्रकार के कार्यक्रम और योजनाएं और प्रचार में भी बिना अनुमति के शामिल नहीं होना है। आचार संहिता के चलते किसी भी प्रकार का लालच ना तो लेना है और ना ही किसी को भी लालच देना है। दोनो ही कानून जुर्म है। अधिकारियों द्वारा यह भी कहा गया कि आपको यदि कोई भी व्यक्ति इस दौरान संवेदनशील लगता है तो तुरंत निकट के पुलिस थाने में सूचना दे। ताकि उसको गिरफ्तार कर घटना को रोका जा सके। और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।