मेरठ न्यूज: कासमपुर में मीठा शर्बत प्रशाद के तौर पर बंटवाया।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आज कासमपुर व्यापार संघ के महामंत्री व ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष भाजपा दीपक चौधरी ने अपने प्रतिष्ठान सूट हाउस पर मीठा शर्बत प्रशाद के तौर पर बंटवाया।
इस दौरान कासमपुर व्यापर संघ अध्यक्ष नीरज पंवार, वार्ड अध्यक्ष महेश लोधी, अश्वनी वर्मा, गुरविंदर सिंह, सरबजीत सिंह, प्रमोद कुमार, शोभा राणा, डब्बू , ललित सोनकर, सौरभ चौधरी, रोहन चौधरी, अमन काश्यप, शक्ति सोनकर ,निर्भय कुशवाह, विकास लाखवान, अंकित कुमार, सुभाष बंगाली, रोहित कुमार, अशोक शर्मा व सभी व्यापरी भाई मौजूद रहे।
व्यापारियों ने बताया की गरीबों के लिए भी कुछ विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जैसे उनके लिए खाने पीने का समान, उनके लिए कपड़े आदि का प्रबंध किया जा रहा है। ताकि इन लोगो को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। यह लोग आराम से अपने परिवार के साथ रह सके। और एक खुशहाल जीवन बिता सके। यही प्रयास इन लोगो के लिए किया जा रहा है।