Meerut News: Winter Fest 2022 closing ceremony held
संवाददाता: मनीष गुप्ता
पिछले दो से हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। स्कूलों के सामने सड़के टूटी फूटी हुई पड़ी है। जिस कारण वहा बरसात के मौसम में पानी भर जाता है। जिस कारण छोटे छोटे बच्चो को स्कूल के अंदर आने जाने में बहुत परेशानी होती है। बच्चो के कपड़े भी खराब हो जाते हैं। और गंदा इकट्ठा होने की वजह से मच्छर भी पैदा हो जाते हैं। आस पास से पैदल चलकर आने वाले बच्चो को इस तरह की टूटी फूटी सड़क से बहुत दिक्कत होती है।
बच्चो के गिरने का भी डर बना रहता है। कही उनको चोट ना लग जाए। माता पिता को भी इस बात का डर लगा रहता है। लेकिन इस समस्या से विभाग को कोई चिंता नहीं है। और ना ही इस क्षेत्र के पार्षद जी को भी इस प्रकार की समस्या से कोई मतलब है की बच्चे, बुजुर्ग, महिला आदि लोग किस प्रकार इस पानी भरी हुई टूटी फूटी सड़क मार्ग से जा रहे है। स्कूल के सामने यह सड़क लगभग 200 या 300 मीटर की होगी। जो पूरी तरह से टूटी हुई है। जिस माता पिता को बच्चो को गोदी में लेकर आना पड़ता है स्कूल में जाने के लिए। विभाग और पार्षद जी इस समस्या पर गंभीरता से ध्यान दे। और जल्दी ही सड़क की इस समस्या का समाधान करे।