मेरठ न्यूज: कुत्तों से जख्मी गाय की बचाई जान
संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में गौ माता की सेवा व सुरक्षा हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ताकि गौ माता की सेवा की जा सके। ज्यादातर देखा जा रहा है कि कुछ लोग गौ माता को दूध निकालने के बाद खुला छोड़ देते हैं। खुला छोड़ देने के बाद यह गौ माता गंदगी में पड़े कूड़े कबाड़े को खाती रहती है। और साथ बीमार कर देने वाली पन्नी आदि खा जाती है। दूसरा खुले में घूमते हुए यह गौ माता ऐसी जगह में पहुंच जाती है। जहा जंगली कुत्ते रहते है। जो इन पर हमला कर देते है। ऐसी ही एक घटना गंगानगर में हुई।
जहा कुत्ते एक छोटे से बच्चे को नोच रहे थे। तब ही कुणाल जी की मदद से बच्चे को कुत्तों से बचाया गया। और एक छोटी गाय को अपने घर लाया गया। उसको कुछ कुत्ते नोच रहे थे तभी भाई के फोन होने पर बच्चे को अपने घर लाकर उपचार करेंगे। जो लोग दूध निकाल के ऐसे छोड़ देते है शर्म करो।