Meerut News: Congress candidate addressed the public in Fazalpur.
संवाददाता: मनीष गुप्ता
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी में एक लहर सी चल रही है। जिसमें सभी पार्टियां अपना परचम लहराने में लगी है। जीत हासिल करने के उद्देश्य से सभी पार्टी घर घर जाकर जनसंपर्क करने में दिन रात मेहनत करने में लगी है। कांग्रेस पार्टी यूपी में अपना सिक्का जमाने में पूरे जोश के साथ कार्य करने में लगी है। आज कैंट विधासभा प्रत्याशी अवनीश काजला का रोहता रोड स्थित फाजलपुर गांव ने जनता ने माला पहनाकर बहुत जोरदार स्वागत किया।
अवनीश काजला ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप होने वाले हर हत्याचार को मैं अपने ले लूंगा। आप सभी माताएं बहनें है। आपकी हर परेशानी में दिन रात आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा। आपको कभी भी निराश नहीं करुंगा। जनता को संबोधित करने बाद अवनीश काजला कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ फाजलपुर में जनसंपर्क किया। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी मेरठ महासचिव किरण बाला, वार्ड 25 अध्यक्ष जुहैब सैफी, बबीता गुप्ता, फैसल सैफी आदि मौजूद रहे।।