मेरठ न्यूज़: नालों की सफाई कर दुकानों के आगे डाला मलबा।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में क्षेत्र अहमद रोड थाना देहली गेट क्षेत्र में नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा नालियों की सफाई करके मलबा सड़क पर ही छोड़ दिया गया है, जिस कारण आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम की ओर से मेरठ जिले में शुरू किए गए सफाई अभियान में मलबा व गंदगी दुकानों के भी आगे ही छोड़ दी गई है। अहमद रोड पर अभियान के तहत नाले से कचरा निकालकर दुकानों के आगे ही डाल देने बाद कई जगहों पर पटाव भी वापस नहीं लगाए गए।
जिस कारण जानवरों को भी बहुत जोखिम हो सकता है। नागरिकों ने बताया कि दुकानों के आगे नाले की पटिट्यां हटाकर मलबा निकाला गया, जिसे सड़क पर ही पड़ा छोड़ दिया।नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने पिछले दिनों क्षेत्र की नालियों की सफाई की थी लेकिन उन्होंने मलबा सड़क पर ही छोड़ दिया। जो मलबे के कारण दो पहिया वाहनों के भी रपटने का डर बना हुआ है। और इतनी बदबू हो गई कि यहा खडा होना भी दुशवार हैं साथ में इस गंदगी से बिमारियों का सेलाब भी उमडता दिखाई दे रहा है। वहीं सड़क में मलबे के कारण कीचड़ होने से राहगीरों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। कर्मचारियों की लापवाही की कारण स्थानीय लोगों में रोष बना हुआ है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से शीघ्र ही मलबा हटाने की मांग की है।