Meerut News: Card making competition organized
संवाददाता: मनीष गुप्ता
वामा सारथी वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस लाईन्स, मेरठ स्थित सभागार में 01 से 05 वर्ष तक आयुवर्ग के एवं 6 से उच्च आयुवर्ग के बच्चों की आर्ट मेकिंग कला को उभारने/परखने के उद्देश्य से कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में बढ़-चढ़कर बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की आर्ट मेकिंग कला का मूल्यांकन पुरस्कृत करने हेतु निर्णायकगण के रूप में श्रीमती प्रियंका चौधरी धर्मपत्नी श्री प्रभाकर चौधरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, श्रीमती दीप्ति भट्नागर धर्मपत्नी श्री चन्द्रकान्त मीणा (आईपीएस यू/टी) सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी किठौर मेरठ, श्रीमती शशि राय धर्मपत्नी श्री संतोष राय मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) मेरठ उपस्थित रहीं।
निर्णायकगण द्वारा विजेता प्रतिभागियों (1-5 वर्ग में प्रथम वैष्णवी चौधरी पुत्री फतेह सिंह, द्वितीय निधि सिंह पुत्री राहुल सिंह, तृतीय अनन्या भारद्वाज पुत्री आजाद सिंह) एवं (6-10 वर्ग में प्रथम डिंपल पुत्री प्रेमपाल सिंह, द्वितीय काव्य पुत्री विष्णु चन्द, तृतीय सौरभ पुत्र वसंत सिंह) को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।