Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ
मेरठ न्यूज: मृत गौ माता को दफनाया

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में राष्ट्रीय गौ सेवा संघ द्वारा गौ माता की सुरक्षा हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जैसे गौ माता के लिए चारा, पानी, दवाई व गंदगी में पड़ी कोई भी चीज ना खाए आदि। गौसेवा संगठन के सभी सदस्यों को मेरा प्रणाम जय श्री राम आज सुबह सदरपुर से आगे एक गाय मरी पड़ी थी जिसको कुत्तों ने बहुत बुरी तरह जख्मी कर दिया था वो गाय रात्रि से वहां मरी पड़ी थी सुबह जब मैं फिरोज़पुर मन्दिर जा रहा था तब मुझे पता चला फिर मैं अनूज कुमार नगर उपाध्यक्ष बहसूमा जी के साथ पहुंच कर गौ माता को वहीं पर सड़क के साइड किनारे में दबाया वैसे तो काफी गौसेवा की है लेकिन बड़े भाई अक्षय गुप्ता जी के द्वारा मुझे संगठन से जोड़ने के बाद पहला कर्म किया।