मेरठ न्यूज: रक्तदान शिविर आयोजित

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सूरजकुंड रोड पर हिंदुस्तानी यूनिटी मिशन द्वारा कोरोना काल में देश के नाम 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नौवे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में समिति के सदस्यों के साथ आस पास के लोगो ने भी अपना रक्तदान करने में संस्था का साथ दिया। और संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर लोगो से रक्तदान करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि यदि हमारे रक्तदान करने से किसी की जिंदगी को बचाया जा सकता है। तो हमे बिना सोचे समझे रक्तदान करना है। हनुमान दल के जिला अध्यक्ष यश गुप्ता ने कहा की आज हमारे देश में कोविड की वजह से अनगिनत संख्या में लोग बीमारी से ग्रस्त हैं। कोई किसी बीमारी की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती है। इन लोगो को उपचार के दौरान खून की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में इनका साथ देने कोई नही आता है। यश गुप्ता ने जनता से अपील करी की आज हम सब मिलकर कसम खाते है की हमारे सामने कोई भी व्यक्ति खून की वजह से अपनी जान नही गवा पाएगा।