मेरठ न्यूज: बीजेपी का ब्रह्द जनसंपर्क व बैठक आयोजित

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ में ग्राम काजीपुर में भारतीय जनता पार्टी दक्षिण विधानसभा के प्रत्याशी डॉ सोमेंद्र तोमर की धर्मपत्नी अंजलि जी ने जनसंपर्क किया। उस वीर का तोड़ कौन, जिसके कदम ताल से कदम मिलाए उसकी जीवन-साथी।जिसने घर घर जाकर कमल के फूल के निशान पर वोट लगाने की अपील की। और डॉ सोमेंद्र तोमर को पुनः विधायक बनाने का आग्रह किया। श्रीमती अंजली तोमर ने ग्राम फतेहल्लापुर की सम्मानित जनता से जनसंपर्क के दौरान जीत हासिल करने की अपील की। और उन्होंने जनता से कहा की अब तक तोमर जी ने आपके लिए जो किया था। अब जीत हासिल करने के बाद उससे भी ज्यादा आपके किया जायेगा।
दिल्ली रोड़ ध्यानचंद नगर स्थित लाल बाग में मेरठ मलियाना मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने एवं भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने हेतु प्रेरित किया। और संबोधित करते हुए केंद्र व प्रदेश द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। कार्यकर्ताओं ने एक जुट होकर प्रदेश में सरकार बनाने का संकल्प लिया। बैठक में पधारे प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह पटेल ने आज मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों को लेकर तीनों विधानसभा मेरठ कैंट, मेरठ शहर , मेरठ दक्षिण के समस्त मण्डल कार्यकारणी व महानगर पदाधिकारियों को आगामी कार्यक्रमों के लिए दिशा निर्देश दिए।