संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले के थाना जानी पर वादी प्रदीप फौजी पुत्र अतर सिहं निवासी गोविन्दपुर थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ द्वारा अपने भोला रोड पर गाँव ईदरीशपुर मे स्थित फार्म हाऊस मे 04 अक्टूबर को अज्ञात चोरो द्वारा लोहे के गेट चोरी कर ले जाने पर अज्ञात अभियुक्तो के विरुद्व मुकदमा अपराध संख्या 290/21 धारा 380 पंजीकृत कराया गया था। थाना जानी पुलिस द्वारा थाना जानी जनपद मेरठ पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 290/21 धारा 380 से सम्बन्धित अज्ञात मुल्जिमान व माल की बरामदगी हेतु टीम गठित की गयी।
07 अक्टूबर को उपनिरीक्षक अजय दीप, शुभम गुप्ता, रोहित शर्मा के द्वारा मंशा देवी मन्दिर के पास से अभियुक्तगण पवन पुत्र सुखपाल निवासी ईदरीशपुर थाना जानी मेरठ, अजीत उर्फ प्यारे उर्फ रिंकू पुत्र अमर सिह निवासी ईदरीशपुर थाना जानी मेरठ को अन्य किसी घटना की फिराक के दौरान एक कुदाला लोहा जिसका प्रयोग लोहे के गेट उखाडने मे करते थे के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ मे अभियुक्तगणो के द्वारा मुकदमा उपरोक्त की चोरी को स्वीकार करते हुये चोरी किये लोहे के गेट खेत मे छिपाना बताया गया।
चोरी गये लोहे के गेट जिनका बजन करीब 90 किलो को अभियुक्तगण की निशादेही पर बरामद करते हुये अभियोग उपरोक्त मे धारा 411 की वृद्वि करते हुये। अभियुक्तगण को धारा 380/411 मे जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त पवन पुत्र सुखपाल निवासी ईदरीशपुर थाना जानी मेरठ, अजीत उर्फ प्यारे उर्फ रिंकू पुत्र अमर सिह निवासी ईदरीशपुर थाना जानी मेरठ
बरामदगी एक कुंदाला, एक गेट लोहा बजन करीब 90 किलो।