Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: कच्ची शराब के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू

मेरठ जिले में 31 मई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार अवैध शराब की बरामदगी व धरपकड़ हेतु चलाए गए अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक थाना किठौर के कुशल मार्गदर्शन में थाना किठौर पुलिस व टीम द्वारा चलाए गए अभियान के तहत थाना किठौर पुलिस व टीम ने मुकदमा अपराध संख्या 183/ 21 धारा 60 एक्साइज एक्ट एवं 420 467 468 471 120 बी 272 273 188 269 270 271 में वांछित अभियुक्त को 10 लीटर कच्ची शराब एवं एक स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में थाना किठौर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 190 / 21 धारा 60 अभियुक्त के विरुद्ध थाना किठौर में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को जेल भेजा गया है। थाना पुलिस ने बताया कि अवैध रूप धंधा करने वाले व्यक्ति जो वांछित चल रहे हैं उनकी धरपकड़ हेतु सख्ती दिखाते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ताकि इनको गिरफ्तार कर इनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए इनको जेल भेजा जा सके।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स