मेरठ न्यूज: पशु काटने वाले अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार क्षेत्र में पशु कटान करने वाले अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु सख्ती दिखाते हुए चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना किठौर के कुशल मार्गदर्शन में 17 जून को थाना पुलिस द्वारा कस्बा किठौर से अवैध रूप से भैंस काटते हुए दो अभियुक्त नंबर 1 करीम पुत्र शहीद नंबर दो साबिर पुत्र अफजाल निवासी मोहल्ला मौसम खानी कस्बा व थाना किठौर मेरठ को 30 किलो मीट व भैंस काटने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया इस संबंध में थाना किठौर पर मुकदमा अपराध संख्या 224 / 21 धारा 429, 188, 269, 270 271 आईपीसी 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम 3 माहवारी अधिनियम एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम पंजीकृत हुआ है अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। थाना पुलिस ने बताया कि प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास करते हुए ऐसे अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ताकि ऐसे अपराधियो को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए इनको जेल भेजा जा सके।