मेरठ न्यूज: मंदिर में चोरी की घटना में शामिल अभियुक्त गिरफ्तार

मनीष गुप्ता : मेरठ शहर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस ने चोरो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इसी क्रम में थाना पुलिस ने 21/22 दिसंबर की रात्रि में श्री शांति नाथ दिगंबर जैन मंदिर शांति नगर थाना रेलवे रोड में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए।
आज दिनांक 24 दिसंबर को समय करीब 01:00 बजे माता चंडी देवी बाबा भैरवनाथ मंदिर निकट राम ताल वाटिका के पीछे रेलवे लाइन के पास से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 3 तमंचे 06 जिंदा कारतूस 315 बोर के व घटना में चोरी गया शतप्रतिशत माल 31950 रूपए नकद व पूजा की थाली व पूजा के लोटे झालर की पती व भगवान जी का चिन्ह व भगवान जी के सिंघासन का आभामंडल बरामद हुए। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रेलवे रोड पर आवश्यक कारवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पता
01. ननू पुत्र नदीम और अजीम पुत्र नदीम निवासी पीर वाली गली निकट रोजमेरी पब्लिक स्कूल अनूपनगर फाजलपुर थाना कंकरखेड़ा मेरठ।
02. अमजद पुत्र युसुफ निवासी बंगला नंबर 199 मछेरान थाना सदर बाजार मेरठ।
03. तोफिक पुत्र शकील निवासी धरम काटे के सामने हिन्दू वाली गली भूसा मंडी थाना सदर बाजार मेरठ।