मेरठ न्यूज: फर्जी दवाई बनाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के आदेशानुसार क्षेत्र में फर्जी तरीके से दवाई बनाने वालो की धरपकड हेतु सख्ती से चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना खरखोदा के कुशल मार्गदर्शन में थाना पुलिस द्वारा 05 जून को अप्पा साहिब सम्पत राय सिरसाठ थाना समतानगर मुम्बई द्वारा ड्रग इस्पैक्टर पौगडे एवं एडलवार के साथ मुकदमा अपराध संख्या 463/2021 धारा 420/464/468/471/473 थाना समतानगर जिला मुम्बई (महाराष्ट्र) में गिरफ्तार अभियुक्त सुदीप पुत्र सुरेश मुर्खजी निवासी एफ – 01/403 सैक्टर 3 वसुन्दरा एम टी स्कूल के पास गाजियाबाद की निशादेही पर एबीएम लैब प्राइवेट लिमिटेड धीरखेड़ा थाना खरखोदा मेरठ के यहां बन रही फर्जी दवाईयों को लेकर जाँच एवं छापेमारी स्थानीय पुलिस की मदद से की गयी एवं दवाईयो के सैम्पल लिये गये तथा फैक्ट्री के मालिक संदीप पुत्र रत्नाकर मिश्रा निवासी बी/209 आवास विकास कालोनी संजय विहार मेरठ हापुड को गिरफ्तार किया गया एवं थाना खरखौदा पर दाखिल कर ट्रांजिस्ट रिमाण्ड सम्बन्धित माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त—
संदीप पुत्र रत्नाकर मिश्रा निवासी बी/209 आवास विकास कालोनी संजय विहार मेरठ हापुड
गिरफ्तारी करने वाले टीम—
अप्पा साहिब सम्पत राय सिरसाठ थाना समतानगर मुम्बई, बवन दादा राव राठौर, सन्तोष राणे, प्रवीन भोईर, पराग सावन्त , इस्पैक्टर पौगडे, इस्पैक्टर एडलवार, सुनील कुमार थाना खरखौदा मेरठ, प्रेम सिंह, पुष्पेन्द्र, विरेन्द्र कुमार औषधि सहायक आयुक्त मेरठ, पवन कुमार औषधि निरीक्षक मेरठ, अनुरद्धा कुमार औषधि निरीक्षक गाजियाबाद, लवकुश प्रकाश औषधि निरीक्षक हापुड, रविराना सहायक औषधि अनुसेवक मेरठ।