मेरठ न्यूज: लूटी गई सोने की चैन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैंट के आदेशानुसार क्षेत्र में चोरी करने वाले अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु सख्ती दिखाते हुए चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार जी के कुशल मार्गदर्शन में थाना पुलिस द्वारा कैंट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग व गश्त के दौरान पुलिस द्वारा अभियुक्त आकाश सिंह पुत्र कृष्ण पाल सिंह निवासी ग्राम खेड़ा सरधना हाल पता गंज बाजार थाना सरधना को गिरफ्तार किया गया।
जिसके कब्जे से एक लूटी गई सोने की चैन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल रंग लाल जिसका नंबर यूपी 15 सीवी 6376 बरामद हुई। जिसका मुकदमा अपराध संख्या 204/2021 धारा 392 है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। बरामदगी का विवरण एक सोने की चैन, एक मोटर साइकिल लाल रंग यूपी 15 सीवी 6376 बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता आकाश सिंह पुत्र कृष्ण पाल सिंह निवासी ग्राम खेड़ा सरधना हाल पता गंज बाजार सरधना मेरठ। फरार अभियुक्त का नाम सनी पुत्र ऋषिपाल सिंह थाना सरधना मेरठ। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र पाल राणा जी, केके मौर्य, सुनील कुमार, अंकित कुमार, प्रताप सिंह, राजीव मालिक शामिल थे।