Meerut News: अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर के प्रशासन के आदेश के चलते पुलिस द्वारा गैर कानूनी तरीके से शराब का व्यापार करने वालो के खिलाफ चलाया विशेष अभियान। इसी के चलते आज थाना हस्तिनापुर पुलिस द्वारा कब्रिस्तान के पास कर्णं की ट्यूबवेल से अभियुक्त सूरज पुत्र भूलेराम निवासी मनोहरपुर कॉलोनी कस्बा व थाना हस्तिनापुर मेरठ को 10 लीटर अपमिश्रित शराब व 3 किलो यूरिया के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना हस्तिनापुर पर मुकदमा के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई की जा रही हैं। मुकदमा अपराध संख्या 257/2020 के तहत अपराधी को जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष जी ने बताया की नकली शराब बनाने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। थाना पुलिस ने यह भी कहा कि वह हस्तिनापुर को जल्दी जल्दी अपराध मुक्त हस्तिनापुर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। थाना पुलिस ने यह भी बताया कि प्रशासन के आदेशानुसार अपराधियों के खिलाफ दबिश और भी ज्यादा तेज कर दी है।