मेरठ न्यूज: सट्टे की खाईबाडी करते अभियुक्तगण गिरफ्तार
संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में 17 जुलाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ व क्षेत्राधिकारी कोतवाली मेरठ के आदेशों/निर्देशों के अनुक्रम में खाई – बाडी की सूचना पर अभियुक्त गण रियाजू पुत्र जहीरूद्दीन निवासी सब्जी मन्डी कोटला थाना देहली गेट मेरठ , सलमान पुत्र सुलेमान निवासी रशीदनगर झोडी के पास जाटो वाली गली थाना लिसाडी गेट मेरठ को थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से क्रमशः 340 रुपये ,310 रुपये ,01/01 सट्टा पर्ची, 01/01 गत्ता ,01/01 पेन बरामद हुए ।
जिसके सम्बन्ध में थाना देहली गेट पर मुकदमा अपराध संख्या 342/2021 धारा 13 जी एक्ट रियाजू, मुकदमा अपराध संख्या 343/2021 धारा 13 जी एक्ट सलमान पंजीकृत कराया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण रियाजू पुत्र जहीरूद्दीन निवासी सब्जी मन्डी कोटला थाना देहली गेट मेरठ, सलमान पुत्र सुलेमान निवासी रशीदनगर झोडी के पास जाटो वाली गली थाना लिसाडी गेट मेरठ अभियुक्त का आपराधिक इतिहास मुकदमा अपराध संख्या 342/2021 धारा 13 जी एक्ट रियाजू
मुकदमा अपराध संख्या 343/2021 धारा 13 जी एक्ट सलमान