मेरठ न्यूज: तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

संवादाता मनीष गुप्ता मेरठ। जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मवाना के आदेशानसार थानाध्यक्ष बहसूमा जी के नेतृत्व मे चैकिंग के दौरान थाना बहसूमा पुलिस द्वारा 23 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर मवाना रोड तजपुरा मोड से चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त जियाउददीन उर्फ झब्बा पुत्र नसरूददीन निवासी मोहल्ला घासमण्डी कस्बा लावड थाना इंचैली मेरठ को एक तंमचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना बहसूमा पर मुकदमा अपराध संख्या 11/2021 धारा 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1. जियाउददीन उर्फ झब्बा पुत्र नसरूददीन नि0 मौ0 घासमण्डी कस्बा लावड थाना इंचैली मेरठ
बरामदगी का विवरण
1. एक तमंचा 315 बोर।
2. एक कारतूस जिंदा 315 बोर।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 विनय कुमार थाना बहसूमा जनपद मेरठ
2. का0 विकास कुमार थाना बहसूमा जनपद मेरठ
3. का0 राशिद थाना बहसूमा जनपद मेरठ



