मेरठ न्यूज: 25000 का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

मनीष गुप्ता : मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेशानसार क्षेत्राधिकारी ग्रामीण के कुशल निर्देशन में थाना रोहटा पुलिस ने बदमाशों के हौसले पस्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया। थाना रोहटा पुलिस द्वारा चोरों/लुटेरों व इनामी बदमाशो के विरूद्ध चलाए गए अभियान के तहत थाना रोहटा पुलिस द्वारा आज दिनांक 27 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शोभित उर्फ दीपक पुत्र जयकुमार निवासी पट्टी अहिरान कस्बा व थाना खेकड़ा जनपद बागपत को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। जिसमे अभियुक्त के पैर में गोली लगी है।
अभियुक्त शोभित उर्फ दीपक पर जनपद बागपत से मुकदमा अपराध संख्या 601/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली जनपद बागपत से 25000 का इनाम घोषित था। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आवश्यक कारवाई नियमानुसार की जा रही है। अभियुक्त से 01 तमंचा 02 जिंदा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 315 बोर और 01 मोटर साइकिल हीरो स्पेलेंडर प्रो नंबर UP 17 K 0733 बरामद की गई।