Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: घरो व दुकानो मे चोरी करने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्तार कई वारदातो का खुलासा कब्जे से चोरी का माल बरामद।

संवादाता: मनीष गुप्ता

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार जनपद मेरठ मे अपराधो की रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के पर्यवेक्षण मे कार्यवाही करते हुये। थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा दिनांक 03 फरवरी की रात्रि समय 07.35 बजे मुखबिर की सूचना पर मेवला पुल के नीचे से 02 शातिर चोरो कृष्णपाल पुत्र फूले निवासी ग्राम पांचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर जिला मेरठ हाल निवासी सुमित मलिक का मकान रोहटा रोड चौधरी कालोनी थाना कंकरखेड़ा मेरठ व मनीष शर्मा पुत्र मांगेराम शर्मा निवासी अमर सिंह पुर थाना किला परीक्षितगढ जिला मेरठ हाल निवासी सुमित मलिक का मकान रोहटा रोड चौधरी कालोनी थाना कंकरखेड़ा मेरठ को एक तमंचा 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक चाकू व एक स्कूटी होन्डा एक्टिवा UP 15 AE 2006 तथा 4000 /-रूपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया । जिनसे पूछताछ पर थाना ब्रहमपुरी मेरठ पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 721/2020 धारा 454/380/411 भादवि व 780/2020 धारा 457/380/411 भादवि थाना जानी पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 24/2021 धारा 380/411 भादवि तथा थाना कंकरखेड़ा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 83/2021 धारा 308/411 भादवि की घटनाओं का खुलासा हुआ। तथा अभियुक्तगण निशादेही पर किराये के मकान सुमित मलिक का मकान रोहटा रोड चौधरी कालोनी थाना कंकरखेड़ा मेरठ से रूड़की दिल्ली बाईपास रोड के किनारे एमआईटी कालेज के पास साँई मार्केट से स्पोर्टस की दुकान से चोरी किये गये 119 शर्ट विभिन्न मार्का, 113 लोअर, 05 टी शर्ट, 48 जीन्स, 28 पैन्ट सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 24/2021 धारा 380/411 भादवि थाना जानी व 01 माह पूर्व कंकरखेड़ा क्षेत्र मे रोहटा रोड से दोपहिया रोड पर जाने वाले रास्ते पर प्रोपर्टी डीलर की दुकान से चोरी किये गये एक सैमसंग कम्पनी की एलईडी टीवीए एक इनवर्टर व एक बैट्रा और 03 गैस सिलैन्डर भारत कम्पनी सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या 83/2021 थाना कंकरखेड़ा मेरठ बरामद किये गये। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना ब्रहमपुरी मेरठ पर मुकदमा अपराध संख्या 38/021 धारा 414/411 भादवि बनाम कृष्णपाल व मनीष व मुकदमा अपराध संख्या 39/021 धारा 3/25 एक्ट बनाम कृष्णपाल व मुकदमा अपराध संख्या 40/021 धारा 4/25 एक्ट बनाम मनीष पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम पताः.
कृष्णपाल पुत्र फूले निवासी ग्राम पांचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर जिला मेरठ हाल निवासी सुमित मलिक का मकान रोहटा रोड चौधरी कालोनी थाना कंकरखेड़ा मेरठ व मनीष शर्मा पुत्र मांगेराम शर्मा निवासी अमर सिंह पुर थाना किला परीक्षितगढ जिला मेरठ हाल निवासी सुमित मलिक का मकान रोहटा रोड चौधरी कालोनी थाना कंकरखेड़ा मेरठ

अभियुक्त गण से बरामदगी का विवरणः.
01 एक तमंचा 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 चाकू व 01 अदद स्कूटी होन्डा एक्टिवा UP 15 AE 2006 व 2000/-रू0 नकद व 119 शर्ट विभिन्न मार्का,113 लोअर, 05 टी शर्ट , 48 जीन्स ,28 पैन्ट
व एक सैमसंग कम्पनी की एलईडी टीवी, एक इनवर्टर व एक बैट्रा और 03 गैस सिलैन्डर भारत कम्पनी।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण .
श्री सुभाष अत्री प्रभारी निरीक्षक थाना ब्रहमपुरी मेरठ। व वीरपाल सिंह व उपेन्द्र सिंह व आसिफ अली व भूपेन्द्र सिंह व पुष्पेन्द्र सिंह व मौ0 नाजिम व मनोहर सिंह व अमित चौहान व यशवन्त सिंह शामिल थे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स