मेरठ न्यूज: 02 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 21 जुलाई को समय करीब 06:00 बजे पर भटीपुरा व हसनपुर के मध्य एक दम्पत्ति से दो अज्ञात लुटेरो द्वारा सफेद अपाचे मोटर साईकिल से कुण्डल छीनने की घटना की गयी थी । जिसके सम्बन्ध मे थाना किठौर पर मुकदमा अपराध संख्या 289/21 धारा 392 पंजीकृत किया गया था ।
चैंकिग के दौरान 21 जुलाई को अभियुक्तगण राजू पुत्र पिन्टू निवासी ग्राम हसनपुर कला थाना किठौर मेरठ, गौरव उर्फ कट्टी पुत्र पप्पू निवासी ग्राम हसनपुर कला थाना किठौर मेरठ को 21 जुलाई को समय 11:58 बजे पर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल अपाचे रंग सफेद नंबर -UP-15 BY-1481 के गिरफ्तार कर 5 घंटे में सफल अनावरण किया गया।। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता राजू पुत्र पिन्टू निवासी ग्राम हसनपुर कला थाना किठौर मेरठ, गौरव उर्फ कट्टी पुत्र पप्पू निवासी ग्राम हसनपुर कला थाना किठौर मेरठ। अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद का विवरण मोटर साइकिल अपाचे रंग सफेद नंबर -UP-15 BY-1481