Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ
मेरठ न्यूज: कार व ट्रैक्टर में जबरदस्त भिड़ंत।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में थाना खरखोदा क्षेत्र में खरखोदा बाईपास पर मारुति कार नंबर UP 15 AE 5810 और युवा महिंद्रा ट्रैक्टर नंबर UP 37 6378 में खरखोदा बाईपास पर जबरदस्त भिड़ंत होने के कारण कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी खरखोदा मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। और घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सीएससी अस्पताल खरखोदा भेज दिया गया था। घायल का नाम पप्पन पुत्र रकम सिंह ग्राम सेठ कुआं थाना खरखोदा मेरठ उम्र करीब 32 वर्ष है। घायल पप्पन उर्फ प्रदीप की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।