Breaking Newsउतरप्रदेश

Mathura News: साइबर क्राइम क्या है और साइबर अपराध के प्रकार

ब्यूरो संवाददाता
साइबर अपराध एक ऐसा अपराध है जिस में कंप्यूटर और नेटवर्क शामिल है। किसी भी कंप्यूटर का अपराधिक स्थान पर मिलना या कंप्यूटर से कोई अपराध करना कंप्यूटर अपराध कहलाता है। साइबर अपराध भी कई प्रकार के है जसे कि स्पैम ईमेल, हैकिंग, फिशिंग, वायरस को डालना, किसी की जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त करना या किसी पर हर वक़्त नजर रखना।
Internet Users के लिए ये term CyberCrime बहुत ही जाना सुना नाम है. लेकिन क्या आप जानते हैं की ये साइबर क्राइम क्या है और साइबर अपराध के प्रकार? जब Internet को develop किया गया तब शायद ही इसके निर्माणकर्ताओं को ये पता होगा की इस Internet का गलत इस्तमाल भी किया जा सकता है. जैसे की criminal activites के लिए. इस इन्टरनेट या cyberspace में जो भी crime होते हैं उन्हें साईबर क्राईम कहा जाता है. इसके anonymous nature के कारण ही criminal activities की शुरुवात होती है और ऐसे लोग जिनका थोडा ज्यादा intelligence है वो Internet का गलत इस्तमाल करते हैं. साइबर क्राइम की field दिनबदिन emerge होती जा रही है और criminal activities के कई नए forms cyberspace में दिखाई पड़ रहे है.
ऐसे में प्रत्येक Internet Users को इन cybercrimes के विषय में जानकारी रखना अति आवश्यक है क्यूंकि वो कहते हैं न की जानकारी में ही समझदारी है. माना की Internet का लोगों को जोड़ने में बहुत बड़ा योगदान है लेकिन इसके साथ कई users cybercrime जैसे की hacking, theft, identity theft और malicious software का शिकार बन रहे हैं. इसलिए इन सब से बचने के लिए आपको और आपके data या information को secure करना सबसे जरुरी है. इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों की साइबर क्राइम एक्ट के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे आपको ये और भी बेहतर रूप से समझने में आसानी होगी. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं साइबर क्राइम क्या होता है

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स