Breaking Newsदेशमध्यप्रदेशयुवा

मध्यप्रदेश के जिला मुरैना के अम्बाह तहसील में श्री जयश्वर महादेव मेले में दिनांक 25.2.2020 दिन मंगलवार को महिला एंव पुरुष का विशाल दंगल का आयोजन

संवाददाता रनवीर सिंह: मध्य प्रदेश के जिला मुरैना के अम्बाह तहसील मे हर वर्ष की तरह लगने वाले श्री जयश्वर महादेव मेले में दिनांक 25.2.2020 दिन मंगलवार को महिला एंव पुरुष का विशाल दंगल का आयोजन किया जा रहा है । दंगल का आयोजन समय प्रातः11 वजे पचास ग्राउंड मेला मैदान में किया

जाएगा। दंगल में राष्ट्रीय एंव अंतर राष्ट्रीयस्तर के पुरुष एंव महिला पहलवान भाग ले रहे है। जिसमें द्रोणा चार्य पदम गुरू, हनुमान अखाड़ा दिल्ली,माँचन्दगी राम अखाड़ा,दिल्ली। भारत केसरीसंजय अखाड़ा दिल्ली,गोल्ड मेडलिस्ट सतपाल अखाड़ा दिल्ली,प्रेम नाथ अखाड़ा दिल्ली,एंव हरियाणा,राजस्थान,उत्तर प्रदेश।,मध्य प्रदेश ,पंजाब आदि प्रदेशों से महिला पुरुष पहलवान दंगल में भाग ले रहे हैं । जिसमें अंतरराष्ट्रीय रेफरी एंव कोच महा सिंह राव दिल्ली, किशनपाल सिंह, जगवीर सिंह प्रेमनाथ जी आ रहे हैं। दंगल दंग आयोजक राम निवास शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी एंव नगर पालिका परिषदअम्बाह और विनोद सिंह एसडीएम एंव प्रशासक अम्बाह जिला मुरैना मध्य प्रदेश। दंगल आयोजक कमेटी ने दंगल प्रेमियों से अधिक से अधिक जयश्वर महादेब मेले में लगने वाला विशाल दंगल में आकर आनन्द लेने की गुजारिश किया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स