संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया : इटावा आज वनखंडेश्वर महादेव मंदिर “गंसरा”भर्थना में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मेले में दंगल के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा नेता श्री मनीष यादव मुख्यअतिथि के रूप मे उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि मनीष यादव के साथ स्वामी श्री श्री 1008 प्रभुवेश गुरु जी व श्रीश्री 108 गरीव दास महाराज भी दंगल के अखाड़े में मौजूद रहे जिन्होंने सभी पहलवानो का उत्साहवर्धन किया।
अतिथिगण तथा मंचाशीन अधिकारियों ने दंगल का उद्घाटन किया जिसमें मौजूद गुरुओ ने सभी पहलवान ओर जनता को आर्शीवाद का सानिध्य प्राप्त हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में आये मनीष यादव ने बताया कि उन्हें गर्व है कि वह भारत देश की जन्मभूमि पे पैदा हुआ तथा उन्हें इटावा के जन मानस का इतना अधिक प्रेम, स्नेह व सम्मान प्राप्त होता है।