प्रदेश भर में अब प्रत्येक शनिवार-रविवार बंद रहेंगे बाजार और ऑफिस- योगी सरकार

प्रदेश भर में अब प्रत्येक शनिवार-रविवार बंद रहेंगे बाजार और ऑफिस- योगी सरकार
मनोज कुमार राजौरिया । उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रत्येक सप्ताह के अंतिम दो दिन यानी हर शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।
अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के मकसद से प्रत्येक सप्ताह के अंत में लॉकडाउन लागू किया जाएगा। यह आगामी सप्ताह शनिवार और रविवार से लागू होगा।
अवस्थी ने बताया कि सप्ताहा के अंत के लॉकडाउन वाले दिनों में बाजार और कार्यालय बंद रहेंगे हालांकि बैंक खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन प्रदेश के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में लागू किया जाएगा। अवस्थी ने बताया कि शनिवार और रविवार को होने वाली बंदी से आर्थिक गतिविधियों को पूरी तरह मुक्त रखा जाएगा।
इधर स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या 35 हजार के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय ने रविवार को बताया कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 35,092 हो चुकी है। इनमें 11,490 एक्टिव केस हैं और 22,689 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुकी है। मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से प्रदेश में 913 लोगों की मौत हो चुकी है।।
जबकि भारत में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 28,637 नए मामलों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि इस बीच 551 लोगों की मौत भी हुई है। नए मामलों के साथ देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 8,49,553 तक जा पहुंची है। कुल मरीजों में 2,92,258 एक्टिव केस हैं और 5,34,621 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। कोरोना से अब तक 22,674 लोगों की मौत हो चुकी है।