Mainpuri News: नाप(नेशनल अपनी पार्टी) की वाराणसी जिला इकाई के पदाधिकारियों ने आगामी मीटिंग की रूपरेखा बनाने को बैठक की

ब्यूरो संवाददाता
मैनपुरी: आगामी 27 और 28 जून को मैनपुरी में होने वाली बैठक को लेकर नेशनल अपनी पार्टी की वाराणसी जिला इकाई के पदाधिकारियों ने की बैठक। बैठक में नेशनल पार्टी को विस्तार देने को लेकर चर्चा हुई। पार्टी के कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर जन जागरण अभियान चलाएंगे। कार्यकर्ता लोगों को पार्टी की नीतियों मौजूदा सरकार की खामियों से अवगत कराएंगे। अमन श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की मीटिंग में कार्यकर्ताओं को ड्यूटियां सौंपी गई।
पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए बूथ स्तर पर कमटियों को गठन किया जाएगा। नए सदस्यों को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सौंपी गई। अमन श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग मौजूदा भाजपा सरकार से परेशान हो चुका है। चुनाव में ज्यादा समय नही है। इसलिए हर कार्यकर्ता दिन-रात पार्टी के लिए कार्य करे जन-जागरण अभियान के तहत लोगों को पार्टी की नीतियों मौजूदा सरकार की कमियोंं से अवगत कराएं।
बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी काशीनाथ शुक्ला, जिलाध्यक्ष अमन श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष उत्तम सिंह जी, जिला मीडिया प्रभारी, जिला सचिव रोहित पटेल कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।