Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Mahakumbha Nagar Prayagraj News:पर्यटन विभाग महाकुम्भ में भव्य ड्रोन शो का आयोजन करेगा

रिपोर्ट विजय कुमार

महाकुंभ नगर/उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने आगामी महाकुम्भ 2025 के अवसर पर भव्य महाड्रोन शो के आयोजन की जानकारी दी है। इस शो में मेक-इन-इंडिया ड्रोन के माध्यम से महाकुम्भ की अद्वितीय और दिव्य यात्रा प्रस्तुत की जाएगी। यह शो 24 जनवरी, 25 जनवरी और 26 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

ड्रोन शो की थीम और उद्देश्य:
पर्यटन मंत्री श्री जयवीर सिंह ने बताया कि महाकुम्भ 2025 के आकाश में ड्रोन शो का आयोजन अलग-अलग थीम के तहत किया जाएगा। इनमें 24 जनवरी को उ0प्र0 दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर शो प्रस्तुत किए जाएंगे। इन तीन दिनों में विभिन्न धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक प्रसंगों को दर्शाया जाएगा।

24 जनवरी को शो में समुद्र मंथन की भव्य कथा और 14 रत्न उत्पन्न होने के प्रसंग को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके अलावा भगवान शिव का शौर्य और महाकुम्भ की शुरुआत के लिए ऊँ का पवित्र जाप भी दिखाया जाएगा। इसी क्रम में कुम्भ कलश और उसकी दिव्य बूंदों के माध्यम से महाकुम्भ की शुरुआत की प्रस्तुति की जाएगी।Mahakumbha Nagar Prayagraj News: Tourism department will organize a grand drone show in Mahakumbh

ड्रोन शो की विशेषताएं:
पर्यटन मंत्री ने बताया कि इस शो में कुल 2500 ड्रोन भाग लेंगे, जो विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक चित्रों को प्रस्तुत करेंगे। 24 जनवरी को उ0प्र0 दिवस के अवसर पर ड्रोन शो निःशुल्क रहेगा। 4000 हेक्टेयर के मेला क्षेत्र में 2000 हेक्टेयर क्षेत्र तक दर्शक इन शो का आनंद उठा सकेंगे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स