Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज
Mahakumbha Nagar Prayagraj News:महाकुंभ 2025 आस्था के साथ कौशल विकास का अनूठा संगम

रिपोर्ट विजय कुमार
महाकुंभ नगर में आस्था और कौशल का अनुपम संगम देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM) का पवेलियन इस बार मेले का प्रमुख आकर्षण बनकर उभरा है। यहां लाइव कौशल प्रदर्शन के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक्स और हेल्थकेयर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कौशल विकास के महत्व को रेखांकित किया जा रहा है।
पवेलियन में आगंतुकों को प्रशिक्षण, रोजगार, और आत्मनिर्भरता के नए आयामों की जानकारी दी जा रही है। लाइव प्रदर्शन ने युवाओं को अपने कौशल को पहचानने और उसे प्रगति की दिशा में उपयोग करने के लिए प्रेरित किया है।
विजिटर्स ने अपने अनुभव साझा करते हुए UPSDM की इस पहल की सराहना की। उनका कहना है कि यह प्रयास न केवल जागरूकता बढ़ा रहा है, बल्कि कौशल विकास को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य भी कर रहा है।