Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Mahakumbha Nagar Prayagraj News:बन्दियों के लिए सरकार की अनूठी पहल: जेलों में होगा त्रिवेणी संगम जल से आस्था स्नान

रिपोर्ट विजय कुमार

महाकुंभ नगर
महाकुंभ 2025 के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नई पहल की है, जिसके तहत प्रदेश की जेलों में निरुद्ध बंदियों को भी आस्था स्नान का अवसर मिलेगा। योगी सरकार ने निर्णय लिया है कि संगम के पवित्र जल को जेलों में लाकर, वहां विशेष स्नान की व्यवस्था की जाएगी, जिससे बंदी भी पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें।Mahakumbha Nagar Prayagraj News: Government's unique initiative for prisoners: Faith bath will be done with Triveni Sangam water in jails

प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान 21 फरवरी 2025 को लखनऊ स्थित आदर्श कारागार में इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख सचिव कारागार अनिल गर्ग एवं महानिदेशक कारागार पीवी रामाशास्त्री भी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही प्रदेश की सभी जेलों में संगम जल से स्नान और पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाएगा।Mahakumbha Nagar Prayagraj News: Government's unique initiative for prisoners: Faith bath will be done with Triveni Sangam water in jails

वर्तमान में प्रदेश की जेलों में लगभग 90 हजार बंदी निरुद्ध हैं। उनके धार्मिक आस्थाओं के सम्मान में यह विशेष व्यवस्था की गई है। प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से जल कलशों में लाकर, जेलों में स्थापित कुण्डों या टबों में डाला जाएगा, ताकि इच्छुक बंदी इस जल से स्नान कर सकें। इस पहल से जेल में बंद बंदियों को आध्यात्मिक शांति एवं मानसिक सुकून प्राप्त होगा।Mahakumbha Nagar Prayagraj News: Government's unique initiative for prisoners: Faith bath will be done with Triveni Sangam water in jails

डीआईजी कारागार लखनऊ रेंज, डॉ. रामधनी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर कोई महाकुंभ के पुण्य अवसर से लाभान्वित हो सके, चाहे वह जेल में ही क्यों न हो।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स