Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

Mahakumbh Nagar Prayagraj News :योगी सरकार की उत्कृष्ट व्यवस्था से संत समाज प्रसन्न और कहा मुख्यमंत्रीजी के नेतृत्व में महाकुम्भ का हो रहा भव्य आयोजन

रिपोर्ट विजय कुमार

महाकुम्भ नगर, प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भव्य तैयारियों और कुशल प्रबंधन की सर्वत्र सराहना हो रही है। संत समाज, अखाड़ा परिषद और श्रद्धालु उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण से अत्यंत प्रसन्न हैं।Mahakumbh Nagar Prayagraj News: Saint community is happy with the excellent arrangements of Yogi government and said that Mahakumbh is being organized grandly under the leadership of Chief Minister

जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों के प्रति निष्ठा के कारण महाकुम्भ का आयोजन दिव्य और भव्य रूप से संपन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की दक्षता और प्रदेश प्रशासन की उत्कृष्ट व्यवस्था के कारण सभी अखाड़े और पूज्य संत मौनी अमावस्या पर अमृत-स्नान कर सके।

आलोचकों को दिया जवाब

उन्होंने सनातन के विरोधियों पर प्रहार करते हुए कहा कि राजनैतिक विद्वेष रखकर भारतीय संस्कृति के उच्चतम आध्यात्मिक प्रतिमानों की जीवन्त अभिव्यक्ति कुम्भ के आध्यात्मिक वैशिष्ट्य को अनुभूत नहीं किया जा सकता। राजनैतिक लाभ के लिए कुछ लोग महाकुम्भ 2025 प्रयागराज में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की निन्दा कर रहे हैं, जो सर्वथा राजनैतिक स्वार्थ से प्रेरित है।

भव्य आयोजन से विश्व स्तर पर भारतीय संस्कृति का प्रचार

Mahakumbh Nagar Prayagraj News: Saint community is happy with the excellent arrangements of Yogi government and said that Mahakumbh is being organized grandly under the leadership of Chief Minister
महाकुम्भ को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की तैयारियों ने वैश्विक स्तर पर भारतीय संस्कृति और सनातन परंपराओं की भव्यता को दर्शाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने महाकुम्भ को एक सुव्यवस्थित, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक आयोजन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी सरकार को धन्यवाद

आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश सरकार को इस भव्य आयोजन की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारतीय संस्कृति, संस्कार और आध्यात्मिक मूल्यों की अभिरक्षा का अनुपम उदाहरण है।

बसंत पंचमी पर होगा भव्य अमृत-स्नानMahakumbh Nagar Prayagraj News: Saint community is happy with the excellent arrangements of Yogi government and said that Mahakumbh is being organized grandly under the leadership of Chief Minister

मौनी अमावस्या के बाद अब बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर होने वाले अमृत-स्नान में सभी अखाड़े पूर्व निर्धारित क्रम के अनुसार सम्मिलित होंगे। संत समाज ने इस दिव्य और अलौकिक महाकुंभ की व्यवस्थाओं के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स