Lucknow पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे SP कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां

मनोज कुमार राजौरिया । सरकार द्वारा बेतहाशा बढ़ाए डीजल पेट्रोल के दामों से बेहाल जनता की आवाज उठाने के लिए विधानसभा के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे सपाइयों पर पुलिस ने भांजी लाठियां।
राजधानी लखनऊ में सपा नेताओं पर पुलिस ने विधानसभा के सामने जमकर लाठियां बरसाईं।

पिछले लगातार कुछ दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने पर मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने यूपी विधानसभा के सामने विरोध प्रदर्शन कर सरकार

के खिलाफ नारेबाजी की, जबकि पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से मना किया लेकिन सपा कार्यकर्ता इसे मानने को तैयार नहीं हुए, जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया।

★ इस लाठीचार्ज में समाजवादी पार्टी के करीब एक दर्जन कार्यकर्ता घायल हुए हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। इस दौरान लगातार सपा कार्यकर्ता पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।

★ मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा के नेतृत्व में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के सामने पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों के विरोध में प्रदर्शन करने की कोशिश की। विधानसभा के सामने पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने फौरन ही रोक लिया और बलपूर्वक विधानसभा के सामने ना जाने देने का प्रयास किया।
जिस पर सपा कार्यकर्ता नहीं उठे और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान सपा के एक दर्जन कार्यकर्ता घायल भी हुए है।
★ अखिलेश ने किया ट्विटर से ट्वीट-
“बेरोज़गारी, महँगाई व क़ानून-व्यवस्था के ख़िलाफ़ सपा के कार्यकर्ताओं के विरोध-प्रदर्शन पर लाठी चार्ज बता रहा है कि प्रदेश की असफल भाजपा सरकार किस प्रकार जनहित के मुद्दों पर जनता की आवाज़ को लगातार दबा रही है.
घोर अलोकतांत्रिक, निंदनीय कृत्य!”


