Lucknow News:18 दिसम्बर, 2024 को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जाएगा- अल्पसंख्यक राज्यमंत्री

रिपोर्ट विजय कुमार
अल्पसंख्यक कल्याण,मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि 18 दिसम्बर, 2024 को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्मानित जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य व्यक्तियों की गोष्ठियाँ आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि जनपद के मा० मंत्री जी को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस गोष्ठी की अध्यक्षता करने हेतु अनुरोध किया जाय।
अल्पसंख्यक राज्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस गोष्ठी में शासन द्वारा अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक, आर्थिक तथा समाजिक विकास हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाये। इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु अल्पसंख्यकों को प्रोत्साहित किया जाय।अल्पसंख्यकों के रक्षोपांय एवं हित संरक्षण के संबंध में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
श्री दानिश ने उक्त दिवस पर उक्त विषय से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुशायरा, कवि सम्मेलन, क्राफ्ट मेला व सेमिनार आयोजित करने हेतु भी कार्यवाही संबंधित विभागों के समन्वय से करने हेतु निर्देश दिए हैं।अल्पसंख्यकों के लिए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं में यदि किन्हीं लाभार्थियों को चेक वितरित किये जाने हो या अन्य कोई लाभार्थी परक वितरण कार्य कराया जाना हो तो कृपया शिविर लगवाकर उक्त अवसर पर कराया जाय। इसी प्रकार अन्य योजनाओं यथा-प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना तथा छात्रवृत्ति आदि महत्वपूर्ण योजनाओं का भी इस अवसर पर व्यापक प्रचार / प्रसार कराया जाय।