Breaking Newsउतरप्रदेशलखनऊ

Lucknow News :केन्द्रीय संचार ब्यूरो, लखनऊ द्वारा “सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 साल” प्रदर्शनी एवं जनसंपर्क कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ

रिपोर्ट विजय कुमार

केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), लखनऊ द्वारा “विकसित भारत का अमृत काल: सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 साल” विषय पर आयोजित पाँच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी एवं जनजागरूकता कार्यक्रम का आज डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अटल प्रेक्षागृह में भव्य शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पद्मश्री श्री राम सरन वर्मा, विशिष्ट अतिथि श्री रोहित सिंह, कुलसचिव, डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, प्रो. वी. के. सिंह, अधिष्ठाता (शैक्षणिक), डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय तथा श्री दुर्गेश त्रिपाठी, वरिष्ठ समाजसेवी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। माननीय अतिथियों ने विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित “चित्र प्रदर्शनी” का भी अवलोकन किया। यह प्रदर्शनी भारत सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को प्रदर्शित करती है जिनमें “ऑपरेशन सिन्दूर” और “किसानों व वंचितों का सम्मान” जैसे विषयों पर 80 से अधिक विशेष पैनल शामिल हैं।

मुख्य अतिथि पद्मश्री श्री राम सरन वर्मा ने अपने संबोधन में कृषि के माध्यम से आत्मनिर्भरता और गरीबी उन्मूलन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “जब किसान नई तकनीक अपनाता है, तो पूरा समाज समृद्ध होता है।” उन्होंने सरकार की योजनाओं—ड्रोन दीदी, प्रधानमंत्री जन धन योजना, फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना और उड़ान का उल्लेख करते हुए कहा कि बीते 11 वर्षों में भारत ने बहुआयामी प्रगति की है।

विश्वविद्यालय के कुलपति, आचार्य श्री संजय सिंह जी ने अपने संदेश में केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, लखनऊ द्वारा ‘विकसित भारत का अमृत काल: सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 साल’ विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम की अत्यंत सराहना की। उन्होंने सीबीसी लखनऊ द्वारा लगायी गई चित्र प्रदर्शनी को शिक्षकों, छात्रों एवं आम जनमानस के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक बताया और सभी से इस कार्यक्रम तथा चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करने का आग्रह किया।

विशिष्ट अतिथि श्री रोहित सिंह ने कहा कि भारत आज आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है और ‘आपरेशन सिन्दूर’ इसकी सफलता का उदाहरण है। उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय दिव्यांगजन के पुनर्वास व सशक्तिकरण के लिए सतत प्रयत्नशील है जो आज की थीम के अनुरूप है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो. वी. के. सिंह ने अपने संबोधन में केंद्रीय संचार ब्यूरो के कार्यक्रम की सराहना की और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को धन्यवाद देते हुए, सभी छात्रों, शिक्षको और जनमानस से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया।

वरिष्ठ समाजसेवी श्री दुर्गेश त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में कहा कि पिछले 11 वर्षों में युवाओं को हर क्षेत्र में स्वाभिमान से आगे बढ़ने के अवसर मिले हैं। उन्होंने जनकल्याण योजनाओं के प्रचार-प्रसार में केंद्रीय संचार ब्यूरो के योगदान की सराहना की।

कार्यक्रम के शुरुआत में सीबीसी लखनऊ के निदेशक श्री मनोज कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य पिछले 11 वर्षों में सरकार द्वारा सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को जन-जन तक पहुँचाना है।

कार्यक्रम में ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। रविशंकर बिरहा एंड पार्टी के सांस्कृतिक प्रदर्शन तथा ज़ैदी मैजिक समूह के प्रदर्शन एवं माइंड रीडिंग शो ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

मुख्य आयोजन से पूर्व 12 और 13 अक्टूबर को दो दिवसीय पूर्व-प्रचार अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत ‘चेतना रथों’ को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन रथों ने लखनऊ जनपद में बैनर, पोस्टर, पैम्फलेट, स्टीकर और होर्डिंग्स के माध्यम से व्यापक प्रचार किया। पाँच दिवसीय यह कार्यक्रम सभी नागरिकों के लिए नि:शुल्क खुला रहेगा।Lucknow News: Grand inauguration of exhibition and public relations program “11 years of service, good governance and welfare of the poor” by Central Communication Bureau, Lucknow.

इस अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री जय सिंह, श्री लक्ष्मण शर्मा, श्री अमन त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेंद्र विश्वकर्मा “हरिहर” ने किया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स