लॉक डाउन 5: UP, बिहार, समेत देश के कई राज्यों में सहित लॉकडाउन में इटावा में भी दिखी सख्ती

लॉक डाउन 5: UP, बिहार, समेत देश के कई राज्यों में लॉकडाउन,13 जुलाई तक होगा लागू, इटावा में भी दिखी सख्ती
इटावा ब्यूरो समाचार । कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और केरल समेत कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है। इसी क्रम में इटावा के ग्रामीण व नगर की सड़को व मुहल्ले में सख्ती देखने को मिली।
कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में 50 घंटे से अधिक समय तक सख्त लॉकडाउन लागू होने के बाद इटावा की सड़कें शनिवार सुबह से ही वीरान दिखाई दिए।
यूपी में 10 जुलाई को रात 10 बजे शुरू हुआ लॉकडाउन 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। पुलिस ने कई शहर के कई स्थानों पर भारी बैरिकेडिंग की है। इस दौरान ज्यादातर दुकानें बंद हैं।
केवल दूध, फल और सब्जियां जैसे अन्य आवश्यक चीजें बेचने वाली दुकानें ही खुली हैं। ज्यादातर लोग घर के अंदर रहे। कई जगहों पर पुलिस ने घरों के बाहर निकले लोगों के पहचान पत्र चेक किया। बिना किसी कारण घूमते हुए पाए जाने वाले लोगो को वापस भेज दिया गया।