Etawah News : 13-14 सितंबर को होगी राजीव गांधी जिला स्तरीय द्वितीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता

महेश कुमार इटावा: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की स्मृति में राजीव गांधी जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 13-14 सितंबर होगा। इसमें 16-22 आयु वर्ग के विद्यार्थी ही हिस्सा ले सकेंगे। जानकारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में दी।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष जी ने बताया कि यह प्रतियोगिता जिला स्तरीय होगी। हर जिले में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रथम आने वाले विद्यार्थी को लैपटॉप, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को मोबाइल और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को टैबलेट दिया जाएगा। इसके अलावा जिला स्तर पर सैकड़ों अन्य आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को 30 मिनट में 60 सवालों का उत्तर देना होगा। प्रतियोगिता में सहभागिता करने के लिए www.yuvajosh.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। सभी प्रतिभागियों को ई सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।