
संवाददाता रनवीर सिंह : बटेश्वर क्षेत्र के कस्बाह फरेरा गांव के पूर्व प्रधान श्री हीरा सिंह की मां स्वर्गीय लीलावती देवी पत्नी स्वर्गीय बचन सिंह 62 वर्षका शुक्रवार को हो गया था।
आज फतेपुर सीकरी के सासंद श्री राज कुमार चा हार और फतेहावाद विधायक श्री जितेंद्रवर्मा और पिनाहट ब्लॉक प्रमुख श्री सुग्रीव सिंह चौहान ने उनके पैतृक निवास फरेरा में आकर शोक समद्ध परिवार को दी सांत्वना।ओर लोको डाउन के कारण सभी को एक मीटर दूरी पर बैठने को कहा शोकाकुल परिवार,हीरा सिंह पूर्व प्रधान, रामनिवास सिंह और सभी ग्रामीण मोके पर मोजूद रहे।