
रिषीपाल सिंह इटावा : कस्बा बसरेहर के अंतर्गत कल रात्रि को आये भारी आंधी तूफान तथा बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वही भारी आंधी से कई जगह जगह विद्युत तार टूटने से ,विद्युत आपूर्ति आपूर्ति बाधित हो गयी है कस्बा बसरेहर स्थित विधुत फीटर से जुड़े कई दर्जनों ग्रामों (लुधपुरा, टिकुपुरा, सराय मलपुरा, शंकरपुर आदि) में अंधेरा रहा तथा अभी तक स्थिति सामान्य नही हो पाई है। विधुत विभाग के कर्मचारी श्री महेंद्र कुमार सिंह से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि लाइन को सही करने का कार्य चल रहा है तथा आज शाम तक विधुत आपूर्ति बहाल होने की पूरी संभावना है।