Pratapgarh News : थानाक्षेत्र मान्धाता के रामपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट/फायरिंग

गुलाब चद्र गौतम प्रतापगढ़ । जनपद प्रतापगढ़आज दिनांक 21.05.2020 को समय करीब 18:40 बजे थानाक्षेत्र मान्धाता के रामपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट/फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर जांच की गई तो पाया गया कि प्रथम पक्ष सलीमुद्दीन पुत्र जमीलुद्दीन नि0 रामपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ के पिता की कुछ वर्ष पूर्व हत्या हो गई थी, जिसमें गांव का ही नफीस शामिल था।
द्वितीय पक्ष समीउद्दीन पुत्र ताहिर अली द्वारा नफीस के भाई दिलशाद को अपने घर पर बैठाने से मना करने की बात को लेकर दोनो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें सलीमुद्दीन व खलीलुद्दीन पुत्रगण जमीलुद्दीन को 12 बोर के छर्रे लगें है व बसीर पुत्र जमीलुद्दीन को ईंट-पत्थर की चोट लगी हैं, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मौके पर स्थानीय पुलिस मौजूद है, मामले की जांच/विधिक कार्यवाही की जा रही है।