Uttar Pradesh : कोरोना के कहर से कराह रहा उत्तर प्रदेश, 24 घंटों में 604 नये मामले, 23 की मौत

महेंद्र बाबू । वैश्विक महामारी कोविड-19 के कहर से उत्तर प्रदेश में कराह जारी है, 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से ग्रस्त 23 और लोगों की मृत्यु हो गई हैं, वहीं इस अवधि में 604 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 17 जून की दोपहर 3:00 बजे से 18 जून की दोपहर 3:00 बजे तक 24 घंटों में जिन 23 मरीजों की मौत हुई है उनमें आगरा में चार, मेरठ में तीन, लखनऊ में दो, गाजियाबाद में तीन, कानपुर नगर में दो, फिरोजाबाद में एक, वाराणसी में एक, बुलंदशहर में एक, प्रयागराज में एक, गोंडा में एक, बरेली में एक, इटावा में दो तथा झांसी में एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस प्रकार अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 488 पहुंच गया है जबकि कुल पॉजिटिव केसेज का आंकड़ा 15785 हो गया है।
24 घंटों में नए संक्रमित मरीजों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा कानपुर नगर में 54 केस मिले हैं, इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर में 47, लखनऊ में 33, गाजियाबाद में 32, मेरठ में 28, आगरा में 21, सहारनपुर में 20, फिरोजाबाद में 17, मुरादाबाद में 16, वाराणसी में तीन, बस्ती में 15, बाराबंकी में 7, अलीगढ़ में चार, हापुड़ में 32, बुलंदशहर में 45, सिद्धार्थनगर में दो, अयोध्या में 10, गाजीपुर में 19, अमेठी में नौ, बिजनौर में एक, प्रयागराज में 6, संभल में दो, संत कबीर नगर में तीन, मथुरा में 26, सुल्तानपुर में तीन, गोरखपुर में 12, मुजफ्फरनगर में छह, देवरिया में छह, रायबरेली में एक, लखीमपुर खीरी में एक, गोंडा में तीन, अंबेडकरनगर में तीन, इटावा में 7, हरदोई में एक, महाराजगंज में 12, कौशांबी में तीन, कन्नौज में 11, पीलीभीत में दो, शामली में 6, बलिया में 4, जालौन में 8, सीतापुर में 1, बलरामपुर में 1, भदोही में दो, झांसी में 6, मैनपुरी में 14, उन्नाव में पांच, बागपत में 20, एटा में दो, बांदा में एक, हाथरस में 23, मऊ में तीन, कानपुर देहात में एक, शाहजहांपुर में तीन, कासगंज में दो, कुशीनगर में तीन, महोबा में एक और हमीरपुर में एक नए संक्रमित व्यक्ति का पता चला है। इस समय 5659 मरीजों का इलाज चल रहा है तथा अब तक 9638 मरीजों को ठीक हो जाने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।