Ambedkar Nagar : बैंक से पैसा निकालने आये युवक को धनराशि का बटवारा करने के नाम पर झांसा देकर उचक्के 40 हजार रुपये लेकर फरार सीसीटीवी कैमरे में कैद

संवाददाता पंकज कुमार । अम्बेडकर नगर जिले तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट थानाक्षेत्र जहाँगीर गंज अंतर्गत बैंक से पैसा निकालने आये युवक को धनराशि का बटवारा करने के नाम पर झांसा देकर उचक्के 40 हजार रुपये लेकर फरार हो गए ।सीसीटीवी कैमरे में उचक्कों की तस्वीर कैद होने के बाद भी आरोपी पकड़ से बाहर हैं पीड़ित ने अज्ञात के विरुद्ध थाने पर तहरीर दिया है ।
बता दें कि जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में स्थित यूनियन बैंक शाखा में थाना क्षेत्र के ही बंगाल पुर गांव निवासी राहुल पुत्र नरसू उक्त बैंक शाखा पर रुपया निकालने आए थे वह 40 हजार रुपए निकाले ही थे इसी दौरान एक उचक्के ने बहाने से राहुल को बाहर ले गया जहां उसका एक अन्य साथी पहले से ही मौजूद था। दोनों राहुल को कहीं से मिली 2 लाख रुपए की धनराशि का बटवारा करने का सब्जबाग दिखाकर बैंक के बाहर कस्बे में कुछ दूर तक ले गए इसी दौरान दोनों उचक्के राहुल का बैंक से निकाला गया 40 हजार रुपया लेकर चंपत हो गए। रुपया हाथ से निकलते ही राहुल के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी तो उसने शोर मचाया तब तक आरोपी पकड़ से दूर निकल चुके थे। आसपास दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में पड़ताल के दौरान दोनों आरोपी उचक्कों की तस्वीर साफ तौर पर सामने आई है बावजूद आरोपी पकड़ में नहीं आ सके हैं। पीड़ित ने मामले में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाने पर तहरीर दिया है हालांकि प्राथमिकी अभी दर्ज नहीं हो सकी है ।थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज के मुताबिक मामले में तहरीर मिली है छानबीन की जा रही है।