संवाददाता: राजेन्द्र कुमार
राजापाकर / वैशाली
प्रखंड कार्यालय राजापाकर के सभागार में शनिवार को भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन राजस्व अधिकारी जुली कुमारी की अध्यक्षता में किया गया, जबकि संचालन अपर थानाध्यक्ष संदीप मंडल ने किया।

शिविर में भूमि विवाद से संबंधित मामलों को लेकर बड़ी संख्या में रैयत किसान उपस्थित हुए। इस दौरान राजस्व अधिकारी द्वारा कुल चार भूमि विवाद मामलों की सुनवाई की गई।
सुनवाई के क्रम में राजापाकर उत्तरी पंचायत निवासी रमेश प्रसाद सिंह बनाम संगीता देवी तथा जाफरपट्टी निवासी सुरेश राय बनाम कमलेश राय के मामलों में केवल वादी पक्ष उपस्थित रहे, जबकि प्रतिवादी अनुपस्थित पाए गए। इस कारण दोनों मामलों में पुनः नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया।
एक अन्य मामले में वादी एवं प्रतिवादी दोनों के अनुपस्थित रहने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। वहीं बेलकुंडा निवासी राजा कुमार बनाम देवेंद्र सहनी के बीच दखल-कब्जा से जुड़े विवाद की सुनवाई की गई, जिसमें दोनों पक्षों को अगले शिविर में सभी आवश्यक कागजात के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
शिविर के दौरान राजस्व महा अभियान के अंतर्गत ऑफलाइन दिए गए आवेदनों की जानकारी भी लोगों को दी गई। अधिकारियों ने बताया कि वादी-प्रतिवादी अपने भूमि से संबंधित खाता, खेसरा एवं रकवा जैसे अभिलेख ऑनलाइन राजस्व विभाग के पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं। त्रुटि पाए जाने पर ऑनलाइन परिमार्जन कराने की सलाह दी गई, ताकि कर्मचारी स्थल पर जांच कर सुधार कर सकें।
साथ ही म्यूटेशन प्रक्रिया को ऑनलाइन माध्यम से पूरा करने और किसी भी प्रकार के बिचौलिया या दलाल से दूर रहने की अपील की गई। भूमि से संबंधित किसी भी कार्य के लिए सीधे अंचल कार्यालय से संपर्क करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर राजस्व अधिकारी जुली कुमारी, अपर थानाध्यक्ष संदीप मंडल, डाटा ऑपरेटर चंद्रशेखर कुमार, नवीन कुमार, शेखर कुमार, रूपा कुमारी, संगम कुमार सहित अन्य अंचल कर्मी उपस्थित थे।