संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा। ताजनगरी शुक्रवार को खाटू श्याम के रंग में रंग गई, जब हाथों में निशान और जुबां पर “जय श्री श्याम” के जयघोष के बीच सैकड़ों भक्तों ने भव्य निशान यात्रा निकाली। “हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा” के गूंजते नारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
कलकत्ता के श्रृंगार और फलों से सजे बाबा श्याम के रथ पर फूलों की वर्षा हुई और शंखनाद के साथ खाटू श्याम जी की आरती ने वातावरण को अलौकिक बना दिया। श्री श्याम आस्था परिवार खाटूधाम की ओर से यह यात्रा श्री मन:कामेश्वर मंदिर, रावतपाड़ा से प्रारंभ हुई, जो दरेसी, कचहरी घाट, पथवारी, बेलनगंज होते हुए जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर पर संपन्न हुई।

कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल, संरक्षक वीरेंद्र मेढ़तवाल एवं वंदना मेढ़तवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया।
संस्थान अध्यक्ष दिव्य मेढ़तवाल (शुभम) ने बताया कि निशान यात्रा के दौरान जगह-जगह फूलों से स्वागत किया गया। आगामी कार्यक्रमों में श्याम नाम की मेहंदी 24 अक्टूबर को शाम 7 बजे शारदा भवन, शाहगंज में आयोजित की जाएगी।

श्री श्याम अखाड़ा अखंड कीर्तन में देशभर के प्रसिद्ध भजन गायक कोलकाता से सौरभ शर्मा, मथुरा से हेमंत ब्रजवासी, ग्वालियर से मनोज शर्मा, गुरुग्राम से वर्षा गर्ग और पलवल से इशिता शर्मा अपनी मधुर वाणी से श्याम बाबा को रिझाएंगे।
डीजे की धुन पर भक्तों ने नृत्य किया और बग्गी पर विराजमान श्याम बाबा के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। राह चलते श्रद्धालुओं ने भी बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर राहुल बंसल, अजय बंसल, नितेश अग्रवाल, संजय मित्तल, आयुष जैन, राजीव तिवारी, रोहित गर्ग, गोपाल सारस्वत, धर्म सिंह, श्याम अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, जगदीश बंसल, सुमित मित्तल, विपिन मित्तल, विष्णु अग्रवाल, यश जैसवाल, सतीश शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।