Kanpur News: Fire broke out in evaluation building of CSJM University, two rooms burnt to ashes
Kanpur News: Fire broke out in evaluation building of CSJM University, two rooms burnt to ashes
ब्यूरो संवाददाता: मनोज कुमार राजौरिया
कानपुर: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) के मूल्याकंन भवन में आग लग गई। आग लगने से यूनिवर्सिटी में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर पहुंची छह दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग लगने से मूल्यांकन भवन के दो कमरे पूरी तरह जल गए। कमरों में रखी आंसर शीट और क्वेश्चन पेपर रखे हुए थे। इसके अलावा कई अन्य दस्तावेज भी रखे थे।

वहीं, आग लगने वाली जगह से कुछ दूर पर बीएससी नर्सिंग की करीब 30 से 40 छात्र-छात्राएं पेपर दे रहे थे। समय रहते यदि उन्हें निकाला नहीं जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। करोड़ों की बनी बिल्डिंग में आग बुझाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। कैंपस के अंदर धुआं उठता देख आनन-फानन में सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया।
दूसरी पारी में होने वाली परीक्षा को भी दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया। सभी को निकालकर दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आग लगने के बाद दमकल कर्मियों ने पीछे के रास्ते से खिड़की तोड़कर अंदर जाकर आग बुझाई। विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि आग बुझने के बाद ही नुकसान का आकलन हो सकेगा। कोई जनहानि नहीं हुई है।
ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.