जनवाद टाइम्स के सहायक संपादक और इटावा ब्यूरो चीफ को JRPC की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा कानपुर मण्डल अध्यक्ष व महासचिव बनाया गया
पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिये कार्य कर रही संस्था ” पत्रकार अधिकार सुरक्षा परिषद” (Journalist Rights Protection Council) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा उत्तर प्रदेश के कानपुर मण्डल अध्यक्ष पद के लिये जनवाद टाइम्स के सहायक संपादक श्री संजय कुमार को नियुक्त किया गया है।

Sanjay Kumar,
President,
Kanpur Division (JRPC)
उनके साथ साथ जनवाद टाइम्स इटावा से ब्यूरो चीफ मनोज कुमार राजौरिया को मण्डल महासचिव नियुक्त किया गया है। संस्था ने कानपुर मण्डल की बड़ी जिम्मेदारी दोनों पत्रकारों को दिया है। अब आशा की जा रही है यह दोनों पत्रकार सन्गठन को मजबूत करने के साथ साथ पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिये संघर्ष करेंगें।

Manoj Kumar Rajauriya, General Secretary,
Kanpur Division (JRPC)
उत्तर प्रदेश में आए दिन पत्रकारों पर हमले और पुलिसिया उत्पीड़न की खबरें आती रहती हैं। इस लिये उत्तर प्रदेश में पत्रकारों को संगठित करना और उनके अधिकार और सुरक्षा पर सरकार को घेरना संस्था के लिये चुनौतीपूर्ण कार्य होगा। संजय कुमार और मनोज कुमार राजौरिया दोनों पत्रकारों की कानपुर के पत्रकारों के बीच में अच्छी पकड़ है। इस लिये अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही कानपुर मण्डल में जिला और तहसील कमेटियों का गठन किया जाएगा।
संस्था का उद्देश्य पत्रकारों की सुरक्षा, 10 लाख का दुर्घटना व स्वास्थ्य बीमा, उनके बच्चों की मुफ्त शिक्षा, मुफ्त यात्रा, आवासीय योजनाओं का लाभ आदि है। आये दिन पत्रकारों की हत्या और हमले से संस्था चिंतित है। राजनैतिक दलों द्वारा मीडिया को भयभीत कर के उनको अपना गुलाम बनाने का गन्दा खेल खेला जा रहा है। जिस से पत्रकारों की छवि धूमिल हो रही है। संस्था इसके ख़िलाफ़ स्वच्छ छवि वाले पत्रकारों के साथ स्वच्छ और निर्भीक पत्रकारिता को जीवंत करना चाहती है। संस्था के संस्थापक केडी सिद्दीकी और जनवाद टाइम्स के प्रधान संपादक एवं JRPC के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. महेंद्र कुमार निगम ने कानपुर मण्डल अध्यक्ष, संजय कुमार और मण्डल महासचिव मनोज कुमार राजौरिया को जनवाद टाइम्स परिवार की तरफ से मुबारकबाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि यह दोनों युवा पत्रकार कानपुर मण्डल के पत्रकारों के अधिकारों के लिये सदैव संगठित हो कर आवाज़ बुलंद करेंगें।