Breaking Newsउतरप्रदेशकरियर & जॉबदेशलखनऊ

JOB ALERT: न होगी परीक्षा और न ही इंटरव्यू, ग्रामीण डाक सेवक के 2582 पदों पर ऐसे होगी भर्ती

संवाददाता महेंद्र बाबू

भारतीय डाक विभाग की तरफ से नॉर्थ ईस्ट, झारखंड पोस्टल सर्किल और पंजाब पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवकों की 2582 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। नॉर्थ ईस्ट सर्किल में 948 पद, झारखंड पोस्टल सर्किल में 1118 पद और पंजाब पोस्टल सर्किल में 516 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों आवेदन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 12 नवंबर से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2020 निर्धारित है।

10वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। 10वीं में प्राप्ताकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी। अगर किसी अभ्यर्थी के पास हायर क्वालिफिकेशन है, तो उसका कोई मतलब नहीं होगा। चयन का आधार सिर्फ 10वीं के नंबर ही बनेंगे। ग्रामीण डाक सेवक की इस भर्ती के जरिए ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, डाक सेवक के पद भरे जाएंगे।

आयु

आवेदन कर्ता की न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित है। आयु का निर्धारण 12 नवंबर, 2020 के आधार पर किया जाएगा।
अधिकतम आयुसीमा में अनुसूचित जाति को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट दिया जाएगा।

वेतनमान

वेतनमान पद के हिसाब से अलग-अलग रहेंगे। बीपीएम के लिए 12,000 से 14,500 रुपए। जीडीएस/एबीपीएम के लिए 10,000 से 12,000 रुपए रहेंगे।

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों का ऑनलाइन किए गए आवेदनों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर चयन किया जाएगा।
10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा चयन किया जाना सुनिश्चित है। साथ ही उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।
ऐसे आवेदक जो प्राथमिकता के तौर पर पांच पदों का चुनाव किया है और मेरिट के आधार पर उसका चयन एक से अधिक पदों के लिए हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में भी उसे एक ही पद के लिए चयनित किया जाएगा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स