Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

भदावर विद्या मंदिर (पी. जी.) बाह आगरा के छात्र जयदीप सिंह को डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा 91वें दीक्षांत समारोह में मिला स्वर्ण पदक

डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के दीक्षांत समारोह में जयदीप सिंह को स्वर्ण पदक

बाह (आगरा)। भदावर विद्या मंदिर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाह के बी.एड. विभाग के छात्र जयदीप सिंह ने बी.एड. सत्र 2023-25 की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर महाविद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया।

“डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के दीक्षांत समारोह में जयदीप सिंह को स्वर्ण पदक”

डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में दिनांक 20 अगस्त 2025 को आयोजित 91वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि रहीं। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय तथा कुलपति प्रो. आशु रानी की गरिमामयी उपस्थिति में जयदीप सिंह को “श्रीमती एस.पी.ओ. सुघिया (स्वर्ण)” पदक प्रदान किया गया।

“डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के दीक्षांत समारोह में जयदीप सिंह को स्वर्ण पदक”

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. महेंद्र कुमार ने छात्र की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि “यह क्षण न केवल हमारे महाविद्यालय परिवार, बल्कि संपूर्ण क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण है। जयदीप की इस सफलता से अन्य छात्र भी प्रेरित होंगे और नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।”

जयदीप सिंह की सफलता पर महाविद्यालय के प्रोफेसर निर्भय सिंह, प्रो. शम्स आलम, प्रो. सुमन लता पाल, डॉ. सतीश यादव, डॉ. दिग्विजय नाथ यादव सहित सभी प्राध्यापकों ने हर्ष एवं शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स