संवाददाता : राजेन्द्र कुमार
राजापाकर / वैशाली।
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय जहीगरा के परिसर में शनिवार को सेवानिवृत्त शिक्षक तेज नारायण राय के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा जगत से जुड़े कई शिक्षाविद, शिक्षक, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान उपस्थित लोगों ने शिक्षक तेज नारायण राय को बुके, माला, अंगवस्त्र एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सदस्य प्रतिनिधि अनिल कुमार ने कहा कि शिक्षक तेज नारायण राय का विद्यालय में कार्यकाल सराहनीय रहा है। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन का भी पाठ पढ़ाया और शिक्षकों व छात्रों के साथ उनका व्यवहार हमेशा मधुर रहा।

उन्होंने कहा कि समय पालन, नियमित विद्यालय आना और बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करना उनकी विशेष पहचान रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक सुरेश प्रसाद ने की, जबकि संचालन प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष वकील राय ने किया।
अन्य वक्ताओं ने भी अपने संबोधन में कहा कि तेज नारायण राय एक कर्तव्यनिष्ठ, मिलनसार एवं अनुशासित शिक्षक रहे हैं। उनके सेवानिवृत्त होने से विद्यालय परिवार को उनकी कमी हमेशा खलेगी।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद सिंह सहित वकील राय, अनिल कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, राजेश कुमार, राजकुमार राय, सोनेलाल राय, पवन यादव, सिकंदर पंडित, धर्मवीर सिंह, अरविंद कुमार, संजय कुमार समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।